Posts

Showing posts with the label मन्डल

:ब्रेकिंग:--👉🏻👉🏻👉🏻विश्वविद्यालयों से सम्बद्ध डिग्री कालेजों की संख्या निर्धारित की जाये::===श्रीमती आनंदीबेन पटेल

Image
राज्यपाल के समक्ष उच्च शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के क्रियान्वयन हेतु की गई कार्यवाही का प्रस्तुतिकरण हुआ--राज्यपाल ने कहा प्रस्तुतिकरण सराहनीय क्रियान्वयन किया जाए--विश्वविद्यालयों के वर्षवार पाठ्यक्रमों में विषयगत समानता सुनिश्चित की जाए--नई शिक्षा नीति के तहत लागू बदलावों का विश्वविद्यालयों में भौतिक सत्यापन हो--विश्वविद्यालयों में लेखा विवरण तथा एकाउन्टेंसी को व्यवस्थित कराया जाए -- एसेट रजिस्टर आवश्यक रूप से अद्यतन रखा जाए-विवरणों के आनलाइन अंकन नियमित किए जाए-विश्वविद्यालय में लम्बित डिग्रियों को शीघ्र वितरित कराया जाए---समन्यवयात्मक पाठ्यक्रमों को प्रारम्भ करने में रूचि लें-----कक्षा एक में पढ़ने वाले विद्यार्थी को नामांकित मानकर उच्च शिक्षा तक ड्राप आउट चेक करें-डा0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय अपनी योजनाओं का धरातलीय निरूपण करे--संगीत की शिक्षा को मुख्य धारा में शिक्षा ले रहे विद्यार्थियों के लिए विषय चयन के साथ जोड़ने पर विचार किया जाये ---भारत सरकार की राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को यथाशीघ्र क्रियान्वित करने हेतु प्रदेश सरकार कृत संकल्प

खास खबर::--👉👉पार्षद/सदस्य एल डी ए बोर्ड लखनऊ राम कृष्ण यादव ने सभी सम्मानित क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वैक्सीन अवश्य लगवाए::==पढें विस्तार से

Image
*मै अपने सभी सम्मानित       क्षेत्रवासियों  से व्यक्तिगत निवेदन व अनुरोध कर रहा हूँ कि आप लोग वैक्सीन अवश्य लगवाने का कष्ट करें* *कोरोना को हराने का इससे अच्छा विकल्प व इलाज कोई और नहीं है*। *सभी धर्म गुरू व राजनैतिक दलों के नेता भी वैक्सीन लगवाने के लिए सभी लोगों से अपील कर रहें है।सभी सामाजिक संगठन ,स्वयं सेवी संस्थाएँ भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रहें हैं*। *अपने लखनऊ में ही दस लाख से अधिक लोगों ने वैक्सीन लगवाकर कोरोना को हरानें में अपनी ज़िम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाई है।निरन्तर ज़िम्मेदार नागरिक वैक्सीन लगवा रहें हैं।वैक्सीन को लेकर अपने मन में कोई भी भ्रान्ति ना पालें*। *आप सभी के आशीर्वाद से व मेरे अथक प्रयासों से अपने वार्ड में ही पैंतालीस साल के ऊपर के लोगों के लिए वैक्सीन लगवाने का निःशुल्क शिविर चल रहा है* *आप में जिनकी आयु पैंतालीस साल के ऊपर है और टीकाकरण अभी तक नहीं हो पाया है कृपया इस शिविर का लाभ लेकर अपना टीकाकरण अवश्य कराने की कृपा करें*। *प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ग्वारी निकट शंकर गोमती नगर लखनऊ चौराहा सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक*    आपका जनसेवक   *राम कृ

ब्रेकिंग::--👉👉प्राचीन धार्मिक मंदिर अचलेश्वर धाम की दीवार गिरने से जनता में रोष, नगर निगम की लापरवाही से गिरी दीवार ::--पढ़ें यूरी खबर

Image
अचलेश्वर धाम की दीवार गिरने से जनता में रोष, प्राचीन धार्मिक धरोहर को खोकर नही चाहिए स्मार्ट सिटी अलीगढ़ - भुवनेश आधुनिक अलीगढ़ 20 मई 2021  अचल सरोवर और अचलेश्वर धाम का अलीगढ़ शहर में बहुत ही धार्मिक व पौराणिक महत्व है । स्मार्ट सिटी अलीगढ़ के नाम पर नगर निगम  अधिकारी भक्तों की भावनाओं के साथ खेल रहे हैं । अचल सरोवर के सौंदर्यीकरण के नाम पर इस पौराणिक अचल सरोवर की दुर्गति हो रही है । रात्रि की वारिश के कारण प्रसिद्ध अचलेश्वर महादेव मंदिर की दीवार गिरने के कारण सभी धर्मप्रेमी जनता नगर निगम के अधिकारियों से बेहद नाराज है ।  अचलेश्वर महादेव मंदिर की दीवार गिरने पर रोष व्यक्त करते हुए संस्कार भारती के जिला संयोजक भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक ने कहा है कि नगरनिगम अधिकारी धर्मप्रेमी जनता की भावनाओं से खेल रहे हैं । अचल ताल के चारों ओर के धर्म स्थलों को बिना संरक्षित किये लगातार मिट्टी निकाली जा रही है । कछुआगति  से सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है । जनता को यह भी नही मालूम कि अधिकारियों की क्या कार्ययोजना है । सौंदर्यीकरण के नाम पर पिछले डेढ़ वर्षों से लोहे की दीवार लगाकर सम्पूर्ण अलीगढ़ को जाम की परिस्थ

ब्रेकिंग::--👉👉होम आइसोलेशन रोगियों का डी0एस0ओ0 पोर्टल पर होम आइसोलेशन एलॉटमेंट किया जाएगा::== प्रभारी अधिकारी कोविड 19 लखनऊ डॉ रोशन जैकब

Image
होम आइसोलेशन रोगियों का फॉलो अप, टेस्टिंग एवं वैक्सिनेशन आदि बिन्दुओ पर प्रभारी अधिकारी द्वारा बुलाई गई एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक, CHC के द्वारा, सभी होम आइसोलेशन प्रभारियों की कराई गई ट्रेंनिग, प्रभारी अधिकारी द्वारा की गई टेस्टिंग सेंटरों की गहन समीक्षा कम टेस्टिंग करने वाले अलीगज, ऐश बाग़, रेड क्रॉस व सिल्वर जुबली सीएचसी का स्पष्टीकरण जारी करने के दिये निर्देद, शशासन द्वारा निर्धारित प्रतिदिन 10000 टेस्ट कराया जाना किया जाए सुनिश्चित, ताकि रोगियों को चिन्हित करके उपलब्ध कराया जाए तत्काल उपचार समस्त अर्बन पीएचसी में टेस्टिंग सेंटर बनाने हेतुकार्ययोजना तैयार करने के दिए निर्दे श   सभी सीएचसी को दिए निर्देश युद्धस्तर पर कराया जाए ट्रेसिंग और टेस्टिंग का कार्य 45 प्लस वाली कैटेगरी वाले 2 डोज़ लगाने वाले लोगो को दी जाए वैक्सिनेशन में प्राथमिकता 45 वर्ष से अधिक के लोगो के वैक्सिनेशन रजिस्ट्रेशन के लिए अर्बन पीएचसी पर हेल्पडेस्क, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने में दिया जाए सहयोग 11 मई 2021 लखनऊ होम आइसोलेशन रोगियों का फॉलो अप, टेस्टिंग एवं वैक्सिनेशन आदि बिन्दुओ पर प्रभारी अधिकारी कोविड 19 लखनऊ ड

लखनऊ के पूर्व मेयर और यूपी विधान सभा के पूर्व सदस्य और मशहूर इतिहासविद दाऊजी गुप्ता जी के आकस्मिक निधन पर रॉयल फैमिली ऑफ़ अवध ने श्रद्धांजलि दी ::==देखे पूरी खबर

Image
 लखनऊ के पूर्व मेयर और यूपी विधान सभा के पूर्व सदस्य और मशहूर इतिहासविद दाऊजी गुप्ता जी की मौत पर रॉयल फैमिली ऑफ़ अवध के नवाबजादा सैयद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने उन्हें खिराजे अक़ीदत पेश किया। लखनऊ :2 मई 2021    लखनऊ के पूर्व मेयर और यूपी विधान सभा के पूर्व सदस्य और मशहूर इतिहासविद दाऊजी गुप्ता जी की मौत पर रॉयल फैमिली के नवाबजादा सैयद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने उन्हें खिराजे अकीदत पेश किया। उन्होंने आगे कहा की उनकी मौत से जो खिला पैदा हो गया है उसकी भरपाई न मुमकिन है।  नवाबजादा रज़ा ने आगे कहा की डॉक्टर गुप्ता ने सबको को छोड़ कर दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। डॉक्टर गुप्ता बसलाहियत और काबिल इंसान थें और सभी के दुख दर्द में बराबर शरीक रहते थें। मजहबी कामों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया करते थें  ।     नवाबजादा रज़ा ने आगे बताया की वो हमारे सल्तनत मंजिल, निकट सिटी स्टेशन, हामिद रोड, लखनऊ में होने वाले बज्मे मोसालमा में भी हिस्सा लिया करते थें। वो मेहमान खुशुसी की हैसियत से भी सल्तनत मंजिल के मोसालमा में शामिल हुएं और उन्हें खान बहादुर नवाब सय्यद हामिद हुसैन खान अवार्ड से भी सरफराज किया गया

:ब्रेकिंग:--👉👉अखिल भारतीय ब्राह्मण उत्थान महासभा द्वारा पं. चंन्द्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर हुआ भव्य आयोजन::==पढें विस्तार से खबर

Image
आज सरोजिनी नगर विधानसभा तेलिबाग स्थित APS लाँन में अखिल भारतीय ब्राह्मण उत्थान महासभा का भव्य आयोजन हुआ l जिसमें स्वतंत्रता संग्राम के नायक हम सभी राष्ट्र भक्तों के प्रतीक माँ भारती को स्वतंत्रता दिलाने के लिए बलिदान देने वाले पं. चंन्द्रशेखर आजाद जी के पुण्यतिथि पर लगभग 3000 तीन हजार ब्राह्मण मित्रों ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की l सभा में मुख्य अतिथि के रुप में आदरणीय हम सभी के नायक पं चन्द्रशेखर आजाद जी के भतीजे सम्मानित सुजीत तिवारी आजाद जी अखिल भारतीय ब्राह्मण उत्थान महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं शिक्षक संघ के MLC आदरणीय उमेश द्विवेदी जी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं के.के.वी.काँलेज के प्रोफेसर डाँ.सि.एल.वाजपेयी जी जगत गुरु रामाशंकर त्रिपाठी जी भाजपा के वरिष्ठ नेता भोपेन्द्र शर्मा जी APS लाँन के मालिक शिवप्रकाश मिश्रा लखनऊ यूनिवर्सिटी से सेवानिवृत्त प्रोफेसर उषा वाजपेयी आचार्य कृष्ण मोहन शर्मा राष्ट्रीय लेवल के साहित्यकार अतुल वाजपेयी जी ने अपने अपने सम्बोधन में ब्राह्मण समाज अपनी शक्तियों का याद दिलाए और देश को आजादी से लेकर अभी तक ब्राह्मणों के बलिदान के बारे में बताया l  संगठन क

:ब्रेकिंग:--👉👉👉प्रयागराज के थाना धूमनगंज के अन्तर्गत नवीन थाना पूरामुफ्ती की स्थापना::==पढें विस्तार से खबर

Image
लखनऊः 12 फरवरी, 2021 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद प्रयागराज के थाना धूमनगंज अन्तर्गत नवीन थाना पूरामुफ्ती की स्थापना किये जाने के निर्देश दिये हैं। यह निर्णय इस क्षेत्र में शांति व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने, अपराधों पर और अधिक प्रभावी तरीके से अंकुश लगाये जाने, महिलाओं एवं जन-सामान्य को और अधिक सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से लिया गया है। अपर मुख्य सचिव, गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के जनपद प्रयागराज में थाना धूमनगंज अन्तर्गत नवीन थाना पूरामुफ्ती की स्थापना के संबंध में आवश्यक कार्यवाही प्राथमिकता से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये है।   श्री अवस्थी ने बताया कि इस पुलिस थाने में जनशक्ति/पदों के सृजन आदि के संबंध में निर्देश पृथक से निर्गत किये जायेगें। इससे अधिक से अधिक आबादी की पुलिसिंग व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरूस्त व सुदृढ़ बनाया जा सकेगा।

:ब्रेकिंग:--👉👉रोटरी क्लब व इनरव्हील संस्था द्वारा राजकीय हाई स्कूल मस्तेमऊ में भाषण, निबंध लेखन कविता पाठ, पोस्टर तथा स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया::==पढें विस्तार से खबर

Image
लखनऊ 06 फ़रवरी .2021 लखनऊ रोटरी क्लब व इनरव्हील संस्था द्वारा राजकीय हाई स्कूल मस्तेमऊ में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें वर्तमान शैक्षिक सत्र में आयोजित की गई विभिन्न ऑनलाइन व ऑफलाइन प्रतियोगिताओं तथा भाषण प्रतियोगिता निबंध लेखन कविता पाठ पोस्टर तथा स्लोगन प्रतियोगिता जिन्हें विभिन्न विषयों एवं अखबारों के अंतर्गत आयोजित किया गया विद्यालय एवं *रोटरी क्लब व इनरव्हील संस्था के पदाधिकारियों द्वारा प्रमाण पत्र व अन्य पुरस्कार से **सम्मानित तथा उत्साहवर्धन किया गया|  इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य* श्रीमती रश्मि पांडे शिक्षक व रोटरी क्लब की निवर्तमान अध्यक्ष श्रीमती रीता मित्तल ..अध्यक्ष श्री राजेश वैश्य *सचिव श्रीमती अलका यादव ...संयुक्त सचिव श्री अशोक वैश्य एवं इनरव्हील संस्था की सचिव श्रीमती ममता वैश्य उपस्थित रहे|   इस अवसर पर रोटरी क्लब व इनरव्हील संस्था द्वारा विद्यार्थियों को मास्क, सैनिटाइजर,तथा चॉकलेट आदि भी वितरित किए गए सभी उपस्थित अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों के बनाए गए विज्ञान विषय के मॉडल, रंगोली, कलश एवं देव आदि की अत्यंत प्रशंसा की गई|  इस अवसर पर इस अव

अलीगढ़ ब्रेकिंग ::--👉👉प्रथम महिला देहदानी की स्मृति में लगा देहदान जागरूकता शिविर:::==पढें विस्तार से खबर

Image
प्रथम महिला देहदानी राधा देवी की स्मृति में लगे देहदान कर्तव्य संस्था के कैंप में सैकड़ों लोगों ने लिया नेत्रदान का संकल्प , देहदान के लिए भी किया जागरूक  अलीगढ़ 03 जनवरी 2021 महानगर अलीगढ़ की प्रथम महिला देहदानी राधा देवी की  स्मृति में प्रथम पुण्यतिथि पर रविवार को देहदान कर्तव्य संस्था द्वारा अचल ताल अलीगढ़ स्थित बजरंग मार्केट पर नेत्रदान और देहदान के प्रति जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक कैंप लगाया गया ।  इस कैंप में सैकड़ों लोगों ने नेत्रदान का संकल्प लेकर अपने-अपने फार्म भरे । वही सैकड़ों लोगों ने नेत्रदान व देहदान संबंधी बारीकियों को समझा । देहदान कर्तव्य संस्था के सदस्य भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक के अनुसार कैम्प से पूर्व परिवार के सदस्य संस्था के संरक्षक श्री राजाराम मित्र के सानिध्य में प्रातः 9:00 बजे नगला मसानी गौशाला पहुंचे वहां पर गौमाता की सेवा की एवं गौ माता को हरा चारा व दलिया का भोग लगाया गया । तदुपरांत प्रातः 10:00 पुण्य आत्मा ममतामयी करुणामयी माता महानगर की प्रथम देहदानी राधा देवी की पुण्य स्मृति में बजरंग मार्केट अचल ताल स्थित वाराह भगवान मंदिर में हवन किया गया । आकाशवाणी ग

ब्रेकिंग:--👉कार्डियक केयर यूनिट की स्थापना से लखनऊ के लोगों को ह्रदय रोगों से सम्बन्धित उच्च गुणवत्ताओं की स्वास्थय सेवाओं का लाभ मिलेगा::==पढें विस्तार से खबर

Image
  लखनऊ, 1 जनवरी 2021  कार्डियक केयर यूनिट की स्थापना से लखनऊ के लोगों को ह्रदय रोगों से सम्बन्धित उच्च गुणवत्ताओं की स्वास्थय सेवाओं का लाभ मिलेगा, इस यूनिट की बहुत ही आवश्यता थी- यह बातें स्वास्थय मंत्री जय प्रताप सिंह ने रानी लक्ष्मीबाई संयुक्त चिकित्सालय राजाजीपुरम में नवनिर्मित 4 शैय्या वाले कार्डियक केयर यूनिट के लोकार्पण करने के दौरान कहीं | उन्होंने कहा –| यह यूनिट राष्ट्रीय स्वास्थय मिशन के एन.पी.सी.डी.सी.एस.( नेशनल प्रोग्राम फॉर प्रिवेंशन एंड कण्ट्रोल ऑफ़ कैंसर, डायबिटीज, कार्डियो वास्कुलर डिजीज एंड स्ट्रोक) कार्यक्रम के तहत स्थापित की गयी है |   इसमें वेंटिलेटर्स,आक्सीजन पाइप लाइन, पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन, पोर्टेबल एक्स-रे मशीन, सेंट्रल पेशेंट मॉनिटरिंग स्टेशन, सक्शन मशीन, कंप्यूटराईज्ड ईसीजी, कार्डियक मॉनिटर डिफिब्रिलेटर, टीएमटी मशीन आदि अत्याधुनिक उपकरण उपलब्ध हैं ,  आगे चलकर 2 शैय्या और बढ़ाए जा सकते हैं | उन्होंने कहा – पश्चिमी क्षेत्र के विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव के मेहनत और पैरवी करने से यह यूनिट आज स्थापित  हो पायी  है | हम यह प्रयास कर रहे हैं कि जिले के सभी अस्प

पढ़े विस्तार से खबर ::--👉👉हरिनाम का आश्रय हमेशा रखना चाहिए::=लक्ष्मी प्रिया(कथा वाचक)

Image
लखनऊ। ध्रुव ने नाम जपते जपते 5 वर्ष की आयु में ही भगवत् प्राप्ति श्री हरि के दर्शन करने के बाद छत्तीस हजार वर्ष राज्य सुख भोगते हुए स:शरीर स्वर्ग जाते हैं।  आज भी हम सभी को ध्रुव तारा के रूप में  दर्शन होते हैं। विश्वनाथ मंदिर के 29वें स्थापना दिवस के मौके पर श्रीरामलीला पार्क सेक्टर-"ए" सीतापुर रोड योजना कालोनी में स्थित मंदिर परिसर में आयोजित श्रीमद भागवत कथा के चौथे दिन शनिवार को कथा व्यास पूज्या लक्ष्मी प्रिया ने अजामिल कथा का विस्तार करते हुए नारायण कवच का वर्णन किया। नाम महिमा का गान करते हुए पूज्या लक्ष्मी प्रिया जी ने कहाकि प्रहलाद बचपन से ही हरि सुमिरन में तल्लीन हो गए। अनेकों बार हिरण्य कश्यप ने प्रहलाद को मारने की चेष्टा की लेकिन स्वयं नारायण जी प्रहलाद की रक्षा करते हैं। उन्होंने कहाकि जिस पर परमात्मा की कृपा हो उस पर सांसारिक जीव का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।   अनेक कठिनाइयों के बाद भी प्रहलाद ने हरि सुमिरन भगवत् भजन नहीं छोड़ा। लक्ष्मी प्रिया जी ने कथा के माध्यम से समस्त जनमानस को संदेश दिया कि मनुष्य पर कितनी भी विपत्ति क्यों ना आ जाए उसे हरिनाम श्री कृष्णनाम का

ब्रेकिंग::-👉👉सिटी मोन्टेसरी स्कूल द्वारा आयोजित इलेक्ट्रॉनिक मीडियाऔर प्रिंट मीडिया के बीच T-20 मैच कल::==पढें विस्तार से

Image
 *सिटी मोन्टेसरी स्कूल के  इंटरनेशनल रिलेशन्स डिपार्टमेंट के तत्वावधान में इलेक्ट्रॉनिक मीडियाऔर प्रिंट मीडिया के बीच एक वर्ड यूनिटी टी ट्वेंटी (T-20) क्रिकेट मैच का आयोजन हो रहा है*  *लखनऊ, 26 दिसंबर 2020*  : *सिटी मांटेसरी स्कूल के इंटरनेशनल रिलेशन्स डिपार्टमेंट* के तत्वधान में एक *वर्ल्ड यूनिटी T20 क्रिकेट मैच* का आयोजन *रविवार 27 दिसंबर 2020* को स्थानीय *के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम* हजरतगंज में सुबह *11:00 बजे* किया जा रहा है यह मैच इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया के बीच खेला जाएगा ।  सीएमएस संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् *डॉ जगदीश गांधी* ने इसके बारे में बताते हुए कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और विश्व में शांति लाने के प्रयासों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकता है।  मीडिया समाज में वह तारतम स्थापित करने की क्षमता रखता है जिससे कि विश्व शांति और एकता की राह पर चल सके । इस मैच का आयोजन इसी उद्देश्य को लेकर किया जा रहा है की विश्व में एकता और शांति की स्थापना का संदेश जनमानस में प्रवाहित हो। इस अवसर पर आमंत्रित गणमान्य व्यक्ति और पत्रकार बंधु के साथ-साथ सीएमएस संस्

ब्रेकिंग:::--👉👉"तक्षशिला के द्वारा चलाया जा रहे "बात शहर की" पंदहवीं श्रृंखला में स्वास्थ्य सेवाओं पर हुई खुलकर परिचर्चा::==पढें विस्तार से खबर

Image
तक्षशिला" के मंच से "काऊ" काऊ एलियंस क्लब एवं "डाइंग अनवलेस्ड" का हुआ शुभारम्भ, स्वास्थ्य सेवाओं और योजनाओं पर खुलकर हुई परिचर्चा गोरखपुर 13.12. 2020।  "तक्षशिला के द्वारा चलाया जा रहे "बात शहर की" पंदहवीं श्रृंखला के अंतर्गत तक्षशिला मंच से विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं पर खुलकर परिचर्चा हुई इसमें मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए जिला चिकित्सा अधिकारी श्रीकांत तिवारी जी ने जिला प्रशासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के प्रचार प्रसार में तक्षशिला के प्रयास की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए एवं तक्षशिला के मंच से स्वास्थ्य के क्षेत्र मेंचलाई जाने वाली विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार के इस अभियान को अपना पूर्ण समर्थन देने का वादा किया इसी क्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए आयुष्मान भारत के मुख्य परियोजना अधिकारी नीरज पांडे जी ने आयुष्मान भारत के संदर्भ में लोगों को जागरूक किया उन्होंने बताया कि किस प्रकार भारत की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सेवा योजना के रूप में उभरकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है उन्होंने कोविड काल में विटामिन ए की खुरा

ब्रेकिंग👉👉::-उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने खेला अपने वरिष्ठ खिलाड़ी के सम्मान में मैत्रीय क्रिकेट मैच::==पढें विस्तार से खबर

Image
  दिनांक 29 -11- 2020 लखनऊ परिवहन निगम   आज कॉल्विन तालुकदार कालेज के क्रिकेट ग्राउंड पर परिवहन निगम के वरिष्ठ खिलाड़ी *श्री जाफर मेंहदी जी* के सम्मान में एक मैत्री मैच का आयोजन किया गया ।  इस मैच के मुख्य अतिथि *श्री एस के दुबे* (मुख्य प्रधान प्रबंधक प्रशासन) थे । मुख्य प्रधान प्रबंधक प्राविधिक *श्री जयदीप वर्मा* और प्रधान प्रबंधक संचालक *श्री सुनील प्रसाद जी* भी मौजूद रहे ।  इस मैच में परिवहन निगम मुख्यालय ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए *योगेंद्र सेठ* की 79 रन की शानदार पारी की बदौलत 20 ओवर में 141 रन बनाए ।  जवाब में खेलने उतरी कैसरबाग डिपो की टीम ने *सुनील मिश्रा* के नाबाद 51 व *नितेश श्रीवास्तव* के 25 रन की बदौलत 19.4 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया ।   मुख्यालय की तरफ से *मनोज श्रीवास्तव* ने दो व *जयदीप वर्मा* ने एक विकेट लिया । कैसरबाग की तरफ से *रजनीश मिश्रा* ने 4 ओवरों में 17 रन देकर एक विकेट , *नितेश श्रीवास्तव* ने एक  विकेट लिया ।   अंत में प्रधान प्रबंधक प्रशासन ने *जाफर मेहंदी* को सम्मानित किया । *योगेंद्र सेठ* को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया । मुख्यालय की तरफ से टी

ब्रेकिंग 👉👉*दिव्य होगी काशी की देव-दीपावली:::-- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ*

Image
*30 को काशी आ रहे हैं पीएम मोदी, सीएम योगी ने की तैयारियों की समीक्षा* *वाराणसी, 27 नवंबर, 2020: * मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि इस बार काशी की देव-दीपावली दिव्य होगी। धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व रखने वाले इस पर्व पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की काशी में उपस्थिति समारोह को विशिष्ट शोभा प्रदान करेगी। प्रधानमंत्री के विभिन्न कार्यक्रमों के सुव्यवस्थित आयोजन और देव-दीपावली को भव्य-दिव्य बनाने के लिए प्रदेश सरकार कोई कमी नहीं छोड़ेगी।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, शुक्रवार को वाराणसी में 30 नवम्बर को प्रधानमंत्री के आगमन के दृष्टिगत तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। दोपहर बाद करीब तीन बजे खजूरी पहुंचे सीएम योगी ने पीएम मोदी के जनसभा स्थल पर हो रही तैयारियों को देखा। इसके बाद सीएम का काफिला डोमरी पहुँचा, जहां उन्होंने क्रूज से राजघाट और भैंसाकुण्ड घाट तक भ्रमण क़िया। सीएम ने घाट किनारे चल रही तैयारियों को बारीकी से देखा और आवश्यक निर्देश दिए। संभावना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां गंगा-विहार करेंगे।  *संत रैदास को योगी ने किया नमन:*  राजघाट पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने यहाँ संत

ब्रेकिंग 👉👉प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जलशक्ति विभाग में 1438 उ0प्र0 लोक सेवा आयोग से चयनित अवर अभियन्ताओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए::==पढें विस्तार से खबर

Image
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जलशक्ति विभाग में 1438 उ0प्र0 लोक सेवा आयोग से चयनित अवर अभियन्ताओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि योग्यता, क्षमता और मेहनत से प्राप्त की गयी सफलता प्रत्येक व्यक्ति को प्रेरित करती है। उन्होने लखनऊ में 05 अवर अभियन्ताओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। शेष को प्रदेश के मण्डल एवं जिलों में स्थानीय सांसद एवं विधायक ने नियुक्ति पत्र प्रदान किया।      मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि जलशक्ति विभाग द्वारा लोक सेवा आयोग को रिक्त पदों की सूचना भेजी गयी थी। इसके सापेक्ष 1438 अवर अभियन्ताओं का चयन किया गया। उन्होने कहा कि जलशक्ति विभाग बहुत बड़ा विभाग है। इस विभाग में 1438 अवर अभियन्ताओं के आने से विभाग की ताकत और बढेगी तथा विभाग अपनी पूरीक्षमता से कार्य करेंगा।       उन्होंने कहा कि जल जीवन है और इस विभाग में चयनित अवर अभियन्ताओं का यह दायित्व है कि वे जलशक्ति को जनशक्ति के रूप में परिवर्तित करें। जलशक्ति विभाग सीधे जनमानस से जुड़ा हुआ विभाग है। वर्तमान समय में कई प्रकार की परियोजनाए विभाग में संचालित है। नव चयनित अवर अभियन्ता अ

ब्रेकिंग 👉👉'*राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने राजभवन में आरोग्य देव भगवान धन्वन्तरि की प्रतिमा का अनावरण किया राज्यपाल ने इलायची एवं मुख्यमंत्री ने लौंग का पौधा रोपित किया*::==पढें विस्तार से खबर

Image
-लखनऊः 12 नवम्बर, 2020 उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धन्वन्तरि जयन्ती के अवसर पर आज राजभवन स्थित ग्रह वाटिका में आयुर्वेद के जनक आरोग्य देव भगवान धन्वन्तरि की प्रतिमा का अनावरण किया और आचार्य सुश्रुत्र, आचार्य वाग्भट्ट, आचार्य चरक और आचार्य माधवकर द्वारा आयुर्वेद के संबंध में व्यक्त किये गये विचारों से अंकित शिलापटों को अवलोकन किया।  इस अवसर पर प्रयागराज के राजकीय पाण्डुलिपि पुस्तकालय की ओर से आयुर्वेद की दुर्लभ पाण्डुलिपियों और पुस्तकों की लगाई गई प्रदर्शनी का राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया तथा पुस्तक ‘भारत के प्राणाचार्य’ एवं ‘दुर्लभ पाण्डुलिपियों में आयुर्वेद’ का विमोचन किया। इसके अलावा ग्रह वाटिका में राज्यपाल ने इलायची एवं मुख्यमंत्री ने लौंग का पौधा भी रोपित किया।  राज्यपाल ने प्रदर्शनी में रखी आगन्तुक पुस्तिका में लिखा कि ‘भगवान धन्वन्तरि हमारे आयुर्वेद के भगवान हैं। पूरा जीवन आयुर्वेद दवाई और सुश्रुषा में व्यतीत किया। मनुष्य की जीवनदायिनी हैं आयुर्वेद दवाइयां। मैं ऐसे महान आयुर्वेद भगवान को प्रणाम करती हूँ।’ मुख्यमंत्र

ब्रेकिंग 👉👉*अपने राम के स्वागत में दुल्हन जैसी सज रही अयोध्या*::==पढें विस्तार से खबर

Image
*रामायण की थीम पर बन रहे तोरणद्वार, कुछ फूलों से सजाए जाएंगे**हर घाट,मंदिर, मठ, गली, मोहल्ले,खंभे और पुलों की होगी लाइटिंग*  *ड्रोन से होगी पूरे कार्यक्रम की मैपिंग* अयोध्या, 9 नवंबर :👉 अयोध्या में जश्न का माहौल है। हो भी क्यों नहीं। करीब 500 साल सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद रामजन्म भूमि पर मंदिर निर्माण का मार्ग जो प्रशस्त हुआ है। अब तो वहां प्रभु श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर का निर्माण भी शुरू हो गया है। खुशी इस बात की भी है कि इतने वर्षों बाद वे अपने राम की जन्मभूमि पर वर्चुअल रूप से ही सही खुशियों के दीप जला सकेंगे। इस दोहरी खुशी के मौके को खास करने के लिए दीपोत्सव और दीपावली (11 से 14 नवम्बर) के लिए अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। पूरी अयोध्या इसकी तैयारियों में जुटी है। जहाँ तक नजर जा रही तैयारियों के सिलसिले में काम होता दिख रहा है। रामनगरी की सीमा में घुसते ही तोरणद्वारों का क्रम जारी हो जा रहा है। सड़कों के किनारों पर बैरिकेडिंग हो रही है। अधिकांश तोरणद्वारों की सजावट रामायण के प्रसंगों के अनुसार की जा रही है। इनमें से कुछ तो अलग-अलग तरह के फूलों से सजाए जाएंगे।

ब्रेकिंग 👉👉राज्यपाल ने कोरोना महामारी के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली 21 स्वयं सेवी संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया::==पढें विस्तार से खबर

Image
-लखनऊ: 6 नवम्बर, 2020    उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज राजभवन में कोरोना महामारी के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्वयं सेवी संस्थाओं के सम्मान समारोह कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि लाक डाउन शुरू होने के पश्चात प्रदेश व देश में अभूतपूर्व संकट का सामना आम जनता व प्रवासी श्रमिकों को करना पड़ा और ऐसी विकट परिस्थिति मेें राज्य सरकार व गैर सरकारी संस्थाओं ने मिलकर उनके भोजन, ठहरने व गंतव्य स्थान तक पहुंचाने में परिवहन की व्यवस्था करके उन्हें हर तरह से मदद पहुंचायी, उसके लिए लखनऊ के जिलाधिकारी व यहां की स्वयं सेवी संस्थाएं बधाई की पात्र हैं। ऐसी संस्थाओं का सम्मान करना हमारे लिए भी गौरव की बात है।  राज्यपाल ने कहा कि राजभवन ने भी राजभवन के आस-पास तैनात सुरक्षाकर्मियों के लिए चाय, नाश्ता व भोजन का प्रबन्ध कराया। केन्द व राज्य सरकारों द्वारा समय रहते सुरक्षात्मक एवं आवश्यक कदम उठाने से प्रदेश में कोरोना से हुई मृत्यु दर देश में सबसे कम है, जो यह दर्शाता है कि हमारे निजी अस्पतालों, चिकित्सकों एवं पैरा मेडिकल स्टाफ ने 8-8 घंटे पी0पी0ई0 किट पहने, बिना कुछ खाये पिये म

ब्रेकिंग 👉👉युवा छात्र नेता शिवेन्द्र प्रताप सिंह परिहार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई खरगूपुर के नगर मंत्री नियुक्त:==पढें विस्तार से खबर .

Image
05/11 /2020 गोंडा :-- गांधी आदर्श विद्यालय इंटर कॉलेज,खरगूपुर जिला - गोंडा में  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खरगूपुर के अध्यक्ष श्री हनुमान प्रसाद शुक्ल जी ने की ।  इस बैठक में सभी नव नियुक्ति पदाधिकारियों/ कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया और नए पदाधिकारियों को न्युक्ति पत्र प्रदान किये गए l नई कार्यकारिणी में ग्राम-चौरी परिहार पोस्ट-जयप्रभा जिला - गोंडा के जुझारू एवं तन मन धन से राष्ट्र निर्माण में  समर्पित, छात्र वर्ग में लोकप्रिय, समाज को प्राथमिक स्तर पर नई दिशा देने वाले युवा छात्र नेता श्री शिवेन्द्र प्रताप सिंह परिहार पुत्र मालिक गिरिजा सिंह को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई खरगूपुर का नगर मंत्री नियुक्त किया गया... इस समारोह में कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।श्री सूरज शुक्ला जी ने अपने विचार व्यक्त किए और श्री विवेक श्रीवास्तव जी ने अपना योगदान दिया।