ब्रेकिंग::--👉👉 पैदलयात्री साइडिंग एसोसिएशन ने आज कोरोना की तीसरी लहर को रोकने एवं जागरू करने की मुहिम लोहिया पार्क से सुरु की::== पढ़े विस्तार से

*हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा,
काल के कपाल पर लिखता-मिटाता हूं, गीत नया गाता हूं* 

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की इस कविता के साथ ही कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम फाउंडर व पैदलयात्री साइडिंग एसोसिएशन ने लोहिया पार्क में आयोजित हुआ l

*कोरोना पर विजय हमारे लिए जरूरी भी है और मजबूरी भी*  

फाउंडर व पैदलयात्री साइडिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष आदरणीय श्री राजेश वर्मा ने सफल आयोजन के लिए पूरी टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद* 

एसोसिएशन उपाध्यक्ष श्री वैभव रस्तोगी जी का ऊर्जा से ओतप्रोत  कोषाध्यक्ष श्री अरुण मौर्या जी का महिला सम्मान व नारी सशक्तिकरण का प्रतीक  श्रीमती पुष्पा वर्मा जी का एवं साथ में आए हुए सभी पैदलयात्री के सम्मानित सदस्य वह आमंत्रित सदस्यो की सहभागिता मुख्य रूप से रही l

कार्यक्रम में👉👉 हिमांशु पांडे, कवल दीप सिंह, संदीप जोशी, राजेन्द्र कालरा, आर. जे. शर्मा, नीतू सिंह, सुदीप्तो दत्ता, परमिंदर सिंह, मनोज शर्मा, अंश पाण्डेय जो कि विशेष आमंत्रण पर उस मुहिम में जुड़ने के लिए आए थे सब का हृदय की गहराइयों से स्वागत व धन्यवाद विशेष धन्यवाद  किया गया पूरी टीम की सजीव फोटोग्राफी करने के लिए इमरान भाई, नाश्ते व खानपान की व्यवस्था करने के लिए  श्री संजय अग्रवाल जी का समस्त स्लोगन कट आउट व ग्राफिक डिजाइनिंग के लिए सुश्री रिया राय जी का भी धन्यवाद दिया गया l



Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से