खास खबर में::--👉👉गोड़वा भुइयेश्वर मन्दिर हरदोई, सीतापुर जिले में स्थित तीरथवर नैमिषारण्य के ललिता देवी प्रांगण लगाए गए हरिशंकरी के पौधे::==पढ़े विस्तार से

गोड़वा भुइयेश्वर मन्दिर हरदोई और सीतापुर जिले में स्थित तीरथवर नैमिषारण्य के ललितादेवी प्रांगण में हरिशंकरी समेत कई वृक्षों का हुआ वृक्षारोपण, विशेष वन सचिव डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने प्रदेश की सभी पंचायतों में हरिशंकरी व पंचवटी अभियान चलाने की दी प्रेरणा

पौध लगाओ-पेड़ बचाओ' का हुआ ओजपूर्ण उद्घोष, कुओं को पुनर्जीवित कर भूगर्भ जल बढ़ाने का जनांदोलन गांव-गांव चलाया जाए -विशेष वन सचिव

भाग्योदय फाउंडेशन व भारतीय कृषक दल का संयुक्त संजीवनी वृक्षारोपण अभियान

हरदोई,सीतापुर 11 जुलाई 2021 

पौधरोपण से ज्यादा जरूरी है कि उपलब्ध पेड़ों को कटने से रोकने का बड़ा अभियान चलाया जाए। लगाए गए पौधों को दरख़्त बनने तक की प्रक्रिया में पूरे मनोयोग से वन विभाग के साथ ही आमजन लगे और धरती माँ को हरी चुनरिया ओढ़ाने के काम में हर व्यक्ति अपना हाथ लगाए, यह समय की सबसे बड़ी जरूरत है। पट रहे यानी मृत हो रहे वेशकीमती कुओं को बचाने और उनको पुनर्जीवित के काम में भी हर ग्रामवासी अपना हाथ लगाए।

यह बात आज यहां भरावन विकास खण्ड के गोड़वा गांव स्थित भुइयेश्वर महादेव मन्दिर प्रांगण में हरिशंकरी पौधरोपण करने के बाद उत्तर प्रदेश शासन में वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के विशेष सचिव डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने कही। उन्होंने कहा कि राज्य की सभी ग्राम पंचायतों में हरिशंकरी के अलावा पीपल, बरगद, नीम, पाकड़ सहित ज्यादा आक्सीजन देने वाले तथा फलदार पौधों का रोपण किया जाना चाहिए। विशेष सचिव ने गांवों में मृत हो रहे कुओं को बचाने का भी आह्वान ग्रामवासियों से किया और कहा कि भूगर्भ जल के संरक्षण एवं जलवृद्धि में इससे भारी सफलता मिलेगी।

भाग्योदय फाउंडेशन के अध्यक्ष व संस्थापक आचार्य राम महेश मिश्र ने इस अवसर पर धर्म, अर्थ, मनीषा एवं शासनतंत्र की सम्मिलित शक्ति से होने वाले परिवर्तनों का जिक्र किया और कहा कि भीषण बदलाव वाले इस समय में उपलब्ध वृक्षों को बचाने का काम सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। उन्होंने कहा कि वृक्ष भी गंगा सहित सभी नदियों को जल से पोषित करने का काम करते हैं। श्री मिश्र ने भगवान नृसिंह, बामन और वाराह के तीन अवतारों की पवित्र धरती हरदोई की जनता से प्रकृति व पर्यावरण को बचाने के महायज्ञ में आगे बढ़कर अपनी-अपनी आहुति देने का आग्रह किया।

भारतीय कृषक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सरोज दीक्षित ने कहा हरदोई के सभी ब्लाकों में ग्राम पंचायत स्तर पर सघन वृक्षारोपण किया जयेगा श्री दीक्षित ने कहा कि कोरोना महामारी  में जिन लोगों ने अपनों को खोया है उनके परिवारी जनों से आक्सीजन वाले पौधों को रोपित कराकर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे, पीपल,बरगद,अमरूद,तुलसी, आँवला आदि के पौधों का भी रोपण कराया जाएगा जाएगा। 

इस अवसर पर राष्ट्रीय कवि वेदव्रत बाजपेई वैद्य बाल शास्त्री ने सघन वृक्षारोपण पर बल देते हुए कहा कि इस पुनीत कार्य में उनका पूरा सहयोग रहेगा  पौधरोपण शिक्षा विद उमेश त्रिपाठी, प्रभागीय निदेशक, रवि शंकर शुक्ल, sdo बी के आनन्द, रेंजर नरेश पाल सिंह, ब्रज किशोर बाजपेई, सुधीर गुप्ता, उमेश त्रिपाठी, आनंद अवस्थी, राजेश अवस्थी  वीरेंद्र नाथ शुक्ला संयोजक , जयव्रत बाजपेई, संजय मिश्रा, निशित शुक्ल, आयोजक वैभव

: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में स्थित तीरथवर नैमिषारण्य के ललितादेवी प्रांगण और हरदोई जनपद के भुईयेश्वर महादेव मन्दिर गोड़वा प्रांगण (भरावन) में आज हुआ विशेष वृक्षारोपण। राज्य के विशेष वन सचिव डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। दोनों जिलों के DFO सर्वश्री बी.एम.शुक्ल व श्री रवि शंकर शुक्ल सहित वन विभाग ने किया सक्रिय सहयोग। 

*तीरथवर नैमिष विख्याता* कहा है श्रीरामचरितमानस ने। आज नैमिष में गोमती स्नान, विश्वविख्यात ललिता देवी मन्दिर में पूजन, वेदव्यासधाम में दिव्य आरती और वृक्षारोपण कार्यक्रमों में भाग लेकर आह्लादित हूँ। सीतापुर के ARTO श्री उदित नारायण पांडेय, जिला आबकारी अधिकारी श्री सुनील दुबे और तहसीलदार मिश्रित-नैमिष श्री राजकुमार गुप्ता का साथ मन को भाया।

भाग्योदय फाउंडेशन  और भारतीय कृषक दल का संयुक्त कार्यक्रम *संजीवनी वृक्षारोपण अभियान* शनै:शनै: अच्छी गति लेे रहा है। इस अभियान से जुड़ रही सभी संस्थाओं के प्रति आभारी हूं। विशेष रूप से बीकेडी प्रमुख श्री सरोज कुमार दीक्षित, ओज़रस के मशहूर कवि श्री वेदव्रत वाजपेई, गोड़वा मूल के युवा समाजसेवी श्री वैभव अवस्थी की सक्रियता से प्रभावित और उपकृत हूं। भाग्योदय परिवार ने आज उद्घोष किया है - *पौध लगाओ - पेड़ बचाओ*।

Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से