खास खबर ::--👉👉भारत के रक्षा मंत्री और लखनऊ के लोक सभा सांसद श्री राजनाथ सिंह जी के आज जन्म दिन (सालगिरह) पर उन्हें मुबारकबाद दी गई और उनकी लम्बी उम्र की दुआ की गई : नवाबजादा सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट::==पढें विस्तार से


लखनऊ : भारत के रक्षा मंत्री और लखनऊ के लोक सभा एम.पी श्री राजनाथ सिंह जी के आज जन्म दिन (सालगिरह) पर उन्हें मुबारकबाद दी गई और उनकी लम्बी उम्र की दुआ की गई। 

राजनाथ सिंह जी 10 जुलाई 1951 में पैदा हुए थें। आज उनकी 69 वीं सालगिरह है। सल्तनत मंजिल, हामिद रोड, निकट सिटी स्टेशन, लखनऊ में हुई एक एहम मीटिंग में रॉयल फेमिली के नवाबजादा सैयद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने कहा कि देश व परदेश की उन्नति के लिए उनके द्वारा कराए गए कामों की जितनी सराहना की जाए कम है। 

इन्होने उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री और भारत के होम मिनिस्टर के रूप में भी सराहनीय काम कर चुके हैं जो भुलाया नही जा सकता।

 यह भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष के पद पर भी रह चुके हैं। नवाबजादा सैय्यद मासूम रज़ा एडवोकेट ने आगे कहा कि यह अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ में बराबर आते रहते हैं और लोगों की समस्या का निदान करने की हर तरह से कोशिश करते रहते हैं। शायद इसी वजह कर बेहद मकबूल लीडर की हैसियत से जाने जाते हैं।



Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से