बस्ती से बड़ी खबर::--👉👉पुलिस मुठभेड़ के दौरान 6 असलहा तस्कर गिरफ्तार। विस्तार से बस्ती से बड़ी खबर::👉👉पुलिस मुठभेड़ के दौरान 6 असलहा तस्कर गिरफ्तार::==पढ़ें विस्तार से

स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक विकास यादव, प्रभारी विनोद यादव, SHO हरैया विन्देश्वरी मणि त्रिपाठी ने टीम के साथ किया गिरफ्तार।

पुलिस की संयुक्त टीम ने 6 अन्तर्जनपदीय असलहा तस्कर को किया गिरफ्तार।ऑपरेशन तमंचा के तहत हुई बड़ी कार्यवाही।

बस्ती जिले के हरैया थाना के विशेषरगंज हरैया मार्ग के बेलाडे शुक्ल के पास हुई मुठभेड़।

पुलिस ने अखिलेश शर्मा ,राजन तिवारी उर्फ राजनाथ तिवारी,राहुल सिंह उर्फ अमिताभ सिंह,राजू पाठक,विनय भाष्कर सिंह विशाल सिंह को किया गिरफ्तार।

गैंग लीडर बताया जा रहा विशाल सिंह और राजन तिवारी उर्फ राजनाथ तिवारी ।पुलिस ने अभियुक्तो के पास से दो पिस्टल देशी .32 बोर ,2 जिन्दा कारतूस, 2 खोखा कारतूस .32 बोर किया बरामद।

1 तमंचा .32 बोर ,1  कारतूस जिंदा.32 बोर ,2  तमंचा 315 बोर ,3 जिन्दा ,5 खोखा कारतूस 315 बोर किया बरामद।

1 तमंचा .303 बोर व दो जिन्दा कारतूस 303 बोर ,5 तमंचा 12 बोर ,2 कारतूस जिन्दा 12 भी किया बरामद।असलहा तस्कर पिस्टल को 25 हज़ार में खरीद कर बेचते थे 35 हज़ार में, कट्टा कम दाम में खरीदकर बेचते थे 4 हज़ार में।

एडीजी जोन गोरखपुर अखिल कुमार के निर्देश पर ,एसपी बस्ती आशीष श्रीवास्तव के नेतृत्व में हुई बड़ी कार्यवाही।मुठभेड़ में SSI कन्हैया पाण्डेय  स्वाट टीम के मनोज कुमार राय, मनीन्द्र प्रताप चन्द, रवि प्रताप सिंह, सर्विलांस सेल के जनार्दन प्रजापति, हिन्दे आजाद रहे शामिल।

Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से