*ब्रेकिंग बाराबंकी::--👉👉👉*यूपी के बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा**डबल डेकर बस में ट्रेलर ने टक्कर मारी, एक महिला समेत 18 यात्रियों की मौत, सभी यात्री हरियाणा से बिहार जा रहे थे*::===पढें विस्तार से

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में मंगलवार देर रात बड़ा हादसा हो गया,यहां लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर सड़क किनारे खड़ी डबल डेकर बस को तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी,

हादसे में बस में सवार और उसके नीचे सो रहे एक महिला समेत 18 यात्रियों की मौत हो गई और 23 से ज्यादा लोग घायल हैं, 10 की हालत नाजुक है जिन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है,बस हरियाणा से बिहार जा रही थी, आशंका है कि मृतकों की संख्या और बढ़ भी सकती है।

*ओवरलोड होने से बस का एक्सल टूटा*

हादसा बाराबंकी के रामसनेही घाट थाना क्षेत्र में हुआ, बस में 150 यात्री सवार थे,बताया जा रहा है कि रास्ते में खराब हुई एक दूसरी बस के यात्री भी इसी में सवार हो गए थे,

ओवरलोड होने की वजह से बस का एक्सल टूट गया, जिसे ठीक करने के लिए ड्राइवर ने बस को हाईवे पर कल्याणी नदी के पुल पर खड़ा कर दिया था,

यात्रियों को नींद आ रही थी इसलिए वे बस के नीचे और उसके आसपास लेट गए, रात 11:30 बजे लखनऊ की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने बस को टक्कर मारी जिससे ये भीषण हादसा हुआ।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री ने भी बाराबंकी हादसे पर जताया दुःख,

हादसे में अनेक लोगों की असमय मृत्यु की खबर से अत्यंत पीड़ा हुई दुख की इस घड़ी मे शोकग्रस्त परिवारों के प्रति में गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं -घायलों की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद l

*ब्रेकिंग बाराबंकी*बाराबंकी में सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया ट्वीट,

सड़क हादसे पर जताया दुख,प्रधानमंत्री मोदी ने मृतकों को दो लाख और घायलों को 50,000 देने के दिए निर्देश।






-

Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से