:एटा ब्रेकिंग:--👉पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव की मंडी समिति पर बनी दुकानों को ध्वस्त करने पहुँचा जिला प्रशासन*

*पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष की दुकानों को ध्वस्त करने पहुँचा एटा जिला प्रशासन पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव की मंडी समिति पर बनी है दुकाने*

◾बुलडोजर से ध्वस्त कराने पहुँचा कई एसडीएम और कई थानों की फ़ोर्स लेकर की एटा जिला प्रशासन ने कार्यवाही*

एडीएम प्रशासन विवेक मिश्रा, एसडीएम सदर अबुल कलाम, एसडीएम ओपी वर्मा और एडिशनल एसपी ओपी सिंह व चारों सर्किल के सीओ और कई थानों का फ़ोर्स मौके पर पहुंचे अधिकारी जनता के भारी दबाव के बाद भी की तोड़ फोड़ i

जुगेंद्र सिंह ने कहा एटा जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर उनकी पत्नी रेखा यादव अध्यक्ष पद के लिए दावेदार है। 

विरोधी चुनाव को लेकर अनैतिक दवाब बना रहे हैं। मामले में सिविल कोर्ट द्वारा यथास्थिति बनाए रखने का आदेश है i

इसके बावजूद भी न्यायालय के आदेश का किया जा रहा है उल्लंघन। कई बार अधिकारियो को आदेश की कॉपी रिसीव कराने की कोशिश की गई पर उन्होंने लेने से मना कर दिया i

एक सवाल के जवाब पर उन्होंने कहा कि इस कार्यवाहियों के खिलाफ़ उच्च न्यायालय और सिविल कोर्ट मे जायेगे l

उधर जिला प्रशासन का कहना है कि विनियमित क्षेत्र में बिना नक्शा पास कराएअवैध रूप से कोतवाली और नाले की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा  किया गया है i



Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से