खास खबर मैं पढ़ें:--👉👉भारतीय क्रिकेट इतिहास के पन्नो में 25 जून 1983 सुनहरे अक्षरों में दर्ज है क्योंकि आज के दिन ही वर्ल्ड कप जीता था::-==पढें विस्तार से


भारतीय क्रिकेट इतिहास के पन्नो में 25 जून  1983   सुनहरे अक्षरों में दर्ज है क्योंकि भारतीय  क्रिकेट टीम ने 38 साल पहले भारतीय क्रिकेट इतिहास के पन्नो में 25 जून 1983 सुनहरे अक्षरों में दर्ज है क्योंकि  के  दिन  वर्ल्ड कप जीता था : नवाबजादा  सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट

लखनऊ : भारतीय क्रिकेट इतिहास के पन्नो में 25  जून  1983   सुनहरे अक्षरों में दर्ज है। भारतीय क्रिकेट टीम ने   38 साल पहले आज  ही के दिन  वर्ल्ड कप दो बार की चैंपियन टीम वेस्ट इंडीज को 40 रन से हरा कर जीता था। 

सल्तनत मंजिल, हामिद रोड, निकट सिटी स्टेशन, लखनऊ के नवाबजादा सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने  कहा की  भारत ने पहली बार कपिल देव की कप्तानी में क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत कर इतिहास रचा था।

 वेस्ट इंडीज को पूरी उम्मीद थी की वो आसानी से भारत को हरा कर तीसरी बार भी चैंपियन बन जायेगी। कपिल देव   की नेतृत्व वाली टीम ने उनके हौसले पस्त और  ईरादो पर पानी फेर दिया। मोहिंदर अमरनाथ ने  और मदन लाल ने 3 3 विकेट लिए थें और श्रीकांत ने सबसे ज्यादा रन 38 बनाये थें। भारतीय टीम 183 रन पर आउट हो  गई थी



Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से