ब्रेकिंग::--👉👉कोविड-19 नियमो के तहत आलमबाग बस टर्मिनल पर चलाया गया चेकिंग अभियान::==पढें विस्तार से खबर

कोविड-19 नियमो के तहत आलमबाग बस टर्मिनल पर चलाया गया मास्क न लगाने वालों के खिलाफ अभियान जिसमें  यात्रियों के साथ साथ निगम कर्मियों तथा 29 लोगों का चालान किया गया। 

इस अभियान के दौरान 2900 जुर्माना लगाकर निगम के खाते में जमा कराया गया। यूपी रोडवेज इम्प्लॉइज यूनीयन की तरफ से मास्क वितरण भी किया गया।

लखनऊ 12 जून 2021

कोविड-19 की रोकथाम के दृष्टिगत आलमबाग बस टर्मिनल पर मास्क न लगाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया एवं उनसे जुर्माना भी वसूला गया और उन्हें मास्क दिया गया। आज आलमबाग बस टर्मिनल पर बिना मास्क के आने वाले यात्रियों एवं परिवहन निगम के कर्मचारियों के लिए चेकिंग अभियान चलाया गया। इस चेकिंग अभियान में मास्क न लगाने वाले यात्रियों के साथ साथ निगम कर्मियों के साथ 29 लोगों का चालान किया गया और उनसे जुर्माना वसूला गया साथ ही यूपी रोडवेज इम्प्लॉइज यूनीयन की ओर से मास्क का वितरण भी किया गया। 

अभियान में यूपी रोडवेज इम्प्लॉइज यूनीयन के क्षेत्रिय अध्यक्ष रुपेश कुमार ने कहा कि कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ते ही लोग लापरवाही बरतने लगे हैं। 

उन्होंने कहा कि यदि इसी तरह लापरवाही बरती गई तो कोरोनावायरस का तीसरा पुनः आ जाएगा और उससे अत्यधिक जनहानि हो सकती है। इसलिए सतर्कता बहुत जरूरी है ताकि वायरस की पुनः वापसी न हो सके। इसी सतर्कता के तहत इस अभियान को संचालित किया गया और आगे भी किया जाएगा।

इस अभियान में एआरएम मतीन अहमद, क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार, इन्चार्ज रीता सक्सेना, एसआई संदीप शर्मा, वसीम सिद्धिकी, एसपी सोनकर, मुख्तार अहमद, अमरजीत सिंह, वीर बहादुर, नूर आलम आदि लोग शामिल रहे।

Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से