ब्रेकिंग👉👉कासगंज के अमांपुर से भाजपा विधायक देवेंद्र सिंह का निधन::==देखे विस्तार से

  


 एटा 👉👉: यूपी के कासगंज की अमापुर विधानसभा से वर्तमान बीजेपी विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह लोधी का हृदय गति रुकने से निधन। एटा जिला अस्पताल की इमरजेंसी में पहुचने पर डॉक्टरों ने किया मृत घोषित। एटा के सीएमओ उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि विधायक देवेंद्र प्रताप लोधी को अपने घर अमापुर में ही  कुर्सी पर बैठे बैठे हार्ट अटैक हुआ। सीएमओ ने बताया कि मृत विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह का मौत के बाद कराया गया कोरोना टेस्ट निगेटिव निकला है।

--- कासगंज के अमापुर विधायक श्री देवेंद्र प्रताप सिंह के अचानक हृदयगति रूकने से हुए निधन पर माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी ने गहरा दुख व्यक्त किया है।

 मुख्यमंत्री जी ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करपुण्यात्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की है

 उत्तर प्रदेश विधानसभा के माननीय अध्यक्ष श्री हृदय नारायण दीक्षित जी जनपद कासगंज के अमांपुर  भाजपा विधायक श्री देवेंद्र सिंह जी के हृदय गति रुकने से निधन संदेश का जानकर दु:खी हैं ।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा  है कि समाज सेवा के लिए सदैव समर्पित रहने वाले श्री सिंह के निधन से प्रदेश की राजनीति में हुई अपूरणीय क्षति की भरपाई हो पाना कठिन है l 

श्री दीक्षित ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि वह दिवंगत आत्मा को चिर शांति व शोकाकुल परिवार को इस अपार दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें I


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से