ब्रेकिंग::-👉👉करोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी को रोकने के लिए गांव में भी पल्स पोलियों की तरह जागरूकता अभियान की जरूरत::==एडवोकेट मासूम रज़ा

करोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी को रोकने के लिए गांव में भी जागरूकता अभियान पल्स पोलियों की तरह चलाया जाना अति आव्यशक है : नवाबजादा सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट 

::लखनऊ :👉👉ब्रेकिंग ::

करोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी को रोकने के लिए गांव में भी जागरूकता अभियान पल्स पोलियों की तरह चलाया जाना अति आव्यशक है। यह बातें सल्तनत मंज़िल, हामिद रोड, निकट सिटी स्टेशन, लखनऊ के नवाबजादा सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट ने कही।

 उन्होंने आगे कहा की देखा गया हैं कि शहर ही नहीं बल्कि गांव में भी लोग करोना के लक्षण बुखार, सर्दी जुकाम बदन  व सर में दर्द से बेहद परेशान हैं और चूंकी गांव में सुविधा न होने के कारण इस बीमारी की पहचान नही हो पा रही है ।

 हमें यह बात अच्छी तरह जान लेनी चाहिए की इंसानों की जान कितनी कीमती है। इसलिए स्वास्थ विभाग डॉक्टरों की टीम के साथ पल्स पोलियो आभियान की तरह घर घर जाकर लोगों के घरों पर दस्तक दे, और लोगों के करोना की जांच करें l

उन्हें जरूरी दवाएं दें, साथ ही साथ उन्हें सरकारी दिशा निर्देशों, जैसे मास्क पहनना, शारीरिक दूरी बनाए रखना, और हाथों की सफ़ाई का खयाल रखना, भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना और गुनगुना पानी जरूर पीना ।


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से