👉: थाइलैंड काल गर्ल मामले में सपा प्रवक्ता डॉ. आई. पी. सिंह के बाद प्रतिष्ठित समाजसेवी और आर. टी. आई. एक्टिविस्ट डॉ. नूतन ठाकुर ने भी पुलिस की भूमिका पर उठाए सवाल उन्होंने लखनऊ पुलिस कमिश्नर डी. के. ठाकुर को पत्र लिख कर पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच को कहा हे l
इस प्रकरण मैं प्रतिष्ठित व्यापारी व बीजेपी राज्य सभा संसाद संजय सेठ के बेटे की भूमिका के मामले पर बीजेपी सांसद ने भी पुलिस कमिश्नर को प्रकरण की जाँच हेतु पत्र लिख कर ट्वीट किया था l
एक प्रतिष्ठित हिन्दी न्यूज चैनल के अनुसार कोरोना से मृत थाइलैंड की काल गर्ल के शव को व्यापारी के कुक ने ही रिसीव किया था चैनल की जांच पड़ताल में भी लखनऊ पुलिस की भूमिका को संदिग्ध बताया गया है l
_लखनऊ__*हाई प्रोफाइल कॉलगर्ल रैकेट अपडेट*_न्यूज चैनल के अनुसार डेड बॉडी बिल्डर के कुक ने रिसीव किया था__न्यूज चैनल का दावा, उसके पास है LIU की पूरी रिपोर्ट और evidence है_लखनऊ पुलिस के आचरण से लोगों में तरह-तरह की चर्चा है_
👉: उधर पूरे मामले को तूल पकड़ते देख पुलिस कमिश्नर ने जाँच कमेटी गठित के प्रकरण की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है l
लखनऊ ब्रेकिंग थाई युवती की लखनऊ में मौत मामले की जांच शुरू DCP East की टीम करेगी जांचजांच रिपोर्ट के आधार पर होगी जांचपुलिस कमिश्नर ने मामले की जांच के दिए आदेश
:👉👉लखनऊ
थाईलैंड की युवती की लखनऊ में कोरोना संक्रमण से मृत्यु के मामले में जांच शुरू।डीसीपी पूर्वी के नेतृत्व में गठित की गई जांच टीम।
लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने दिए जांच के आदेश।मामले से जुड़े कई लोगों से होगी पूछताछ।जांच आख्या के आधार पर की जाएगी कार्रवाई।
युवती से जुड़े कुछ तथ्य सोशल मीडिया पर हुए थे वायरल।राज्यसभा सांसद संजय सेठ ने लखनऊ पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर जांच की करी थी मांग।
इस पूरे केस में राज्यसभा सांसद संजय सेठ के पुत्र का नाम आ रहा था सामने।संजय सेठ ने दो पेज के शिकायती पत्र में आरोपों को किया था खारिज।
राज्यसभा सांसद ने उनके परिवार को बदनाम करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की कमिश्नर से की थी मांग।
पुलिस अपनी इन्वेस्टिगेशन में मृतका की कॉल डिटेल्स व उनके करीबियों के रिकॉर्ड खंगालेगी। किसके कहने पर मृतिका अस्पताल में भर्ती कराई गई थी?किसने थाईलैंड की युक्ति को लखनऊ बुलाया था?कहां ठहरी थी? किस के संपर्क में थी? इन सभी तथ्यों की छानबीन की जाएगी।।
थाई एंबेसी को किसने उसे थाई युवती के बारे मे सूचित किया था, थाई एंबेसी ने युवती के परिजनों से सम्पर्क किया और परिजनों का क्या जवाब आया तब अंतिम संस्कार किया गया l
इस तरह के कई सवाल हे जिनके जवाब लखनऊ पुलिस ढूंढती है या फिर एक बार लीपापोती करती है !