ब्रेकिंग कोविड-19 मरीज़ों के लिए राहत भरी खबर :--👉👉*मोनोक्लोनल एंटीबाडी ट्रीटमेंट देने वाला मेदांता लखनऊ उत्तर प्रदेश का पहला हॉस्पिटल बना।*::==एक बार जरूर पढ़ें

 


 कोविड-19 की मोनोक्लोनल एंटीबाडी ट्रीटमेंट लखनऊ के निवासी (नाम गुप्त) को आज सुबह दिया गया। डॉ रुचिता शर्मा ने लखनऊ निवासी मरीज को पहला कोविड ड्रग कॉकटेल ट्रीटमेंट दिया। मोनोक्लोनल एंटोबोडी ट्रीटमेंट लेने के बाद मरीज स्वस्थ है। 

Regeneron नामक दवाई कोविड-19 मरीजों के लिए इक तरह की राम बाण दवाई साबित हुई है ,जिसके लगने के बाद मरीज़ के सिम्पटम और वायरल लोड में अच्छी कमी देकने को मिली है। Roche कंपनी की ये दवाई castrivimab और Imdevimab का कॉम्बिनेशन है। 

यह दवाई कंवलसेन्ट प्लाज्मा थेरेपी से डिफरेंट है ,शोध से पता चला है की इस दवाई के प्रयोग से ८० % लोगों को हॉस्पिटल में कम दिन रहना पड़ा और deathrate भी कम हुआ इसके आलावा सिम्पटम्स में कमी देकने को मिली है ऐसा डॉ राकेश कपूर -मेडिकल डायरेक्टर मेदांता लखनऊ ने बताया। 


मेदांता लखनऊ में मोनोक्लोनल एंटीबाडी का पैकेज उपलब्ध है ,अधिक जानकारी के लिए मेदांता लखनऊ के मेडिसिन डिपार्टमेंट से संपर्क करा जा सकता है। 

*मेदांता लखनऊ में अब सभी OPD और सर्जरी विभाग सुचारु रूप से कोविद प्रोटोकॉल्स को फॉलो करते हुए शुरू हो गए है।*

*मेडिकल डायरेक्टर*
मेदांता लखनऊ


 


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से