ब्रेकिंग:-👉👉बलरामपुर पत्रकार *राकेश सिंह निर्भीक* की सन्दिग्ध मौत का मामला, पत्नी को सरकारी नौकरी देगी यूपी सरकार, प्रदान की 5 लाख की आर्थिक सहायता::==पढें विस्तार से खबर
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बलरामपुर में सदिग्ध परिस्थितियों में पत्रकार और उसके साथी की मौत के बाद रविवार को राज्य सरकार ने कहा है कि वो पत्रकार की पत्नी को सरकारी नौकरी देगी. साथ ही ये भी कहा गया है कि उनके दोनों बच्चों की पढ़ाई का खर्चा भी सरकार उठाएगी.
एसपी देव रंजन वर्मा ने कहा कि ज़िला प्रशासन ने रविवार को पत्रकार के परिवार को पांच लाख रुपए का एक चैक दिया है. सरकार ने आश्वासन दिया है कि घर के क्षतिग्रस्त हिस्सों की भी मरम्मत कराई जाएगी. पुलिस ने परिवार को 24 घंटे सुरक्षा देने की बात भी कही है.
रविवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में जलने से हुई मौत
रविवार की रात राष्ट्रीय स्वरूप हिंदी दैनिक समाचार पत्र में काम करने वाले राकेश सिंह निर्भीक (37) की उनके घर में संदिग्ध परिस्थितियों में जलने के चलते मौत हो गई थी. उनके साथी पिंटू साहू (35) जो कि घटना के वक्त घर में मौजूद थे, इस घटना में दोनों की म्रत्यु होगई थी!
पत्नी का आरोप, पति की हत्या हुई
निर्भीक की पत्नी विभा सिंह (34) ने दावा किया है कि उन्होंने अपने पति का ऐसा वीडियो देखा था जिसमें उन्होंने कहा था कि वो एक न्यूज रिपोर्ट का खुलासा करने वाले हैं, उसी के चलते उनकी हत्या की गई है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि वो मेरे पति के हत्यारों का खुलासा करेंगे. मैने सोशल मीडिया पर एक विडियो देखा है जिसमे वो कह रहे हैं कि वो एक न्यूज रिपोर्ट के ज़रिए बड़ा खुलासा करने जा रहे हैं. मुझे नहीं पता कि वो किस रिपोर्ट के बारे में बात कर रहे थे.
पुलिस ने पत्रकार की पत्नी का दर्ज किया बयान
पुलिस ने कहा है कि उन्होंने पत्रकार की पत्नी का बयान दर्ज कर लिया है और जल्द ही मामले का खुलासा करेंगे. पुलिस के मुताबिक मामले की पड़ताल के लिए 4 टीमों का गठन किया गया है,