ब्रेकिंग :👉उत्तर प्रदेश के विकास में टाटा मोटर्स का महत्वपूर्ण योगदान::==अशोक कटारिया:-(पढे विस्तार से)
परिवहन मंत्री द्वारा अत्याधुनिक नवनिर्मित सर्विस संेटर का उद्घाटन
लखनऊ 1 अक्टूबर 2020
उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री श्री अशोक कटारिया ने कहा है कि टाटा मोटर्स कंपनी का उत्तर प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इस कंपनी द्वारा प्रदेश में अनेक इकाइयां स्थापित की गई हैं जिनमें बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार उपलब्ध है।
श्री कटारिया आज यहां सुल्तानपुर रोड पर हाईवे स्थित कबीरपुर में टाटा मोटर्स द्वारा अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त नवनिर्मित गुंजन सर्विस संेटर का उद्घाटन के उपरांत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह सर्विस स्टेशन उच्च गुणवत्ता का एक बेहतर उदाहरण है। प्रदेश सरकार की औद्योगीकरण नीति से इस उद्यम को प्रोत्साहन मिला है।
उन्होंने कहा कि इसमें बीएस-6 वाहनों के लिए प्रदेश की पहली रीजनरेशन-वे की स्थापना की गई है। इस सर्विस स्टेशन की इस क्षेत्र में बड़ी आवश्यकता थी, जिसे टाटा कंपनी ने मूर्तरूप दिया।
परिवहन मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में औद्योगीकरण को नई गति देने के लिए कटिबद्ध है। इसमें वृहत औद्योगिक इकाईयों का सहयोग अपेक्षित है। राज्य सरकार ने उद्यमियों और निवेशको को हर स्तर पर आवश्यक सहूलियतें और सुविधाएं प्रदान करने की व्यवस्था की है। उन्होंने प्रदेश और देश के विकास में टाटा कंपनी के योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि यह कंपनी विकास के कार्यक्रमों को उद्योगों की स्थापना करके अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि इस अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त इस सर्विस सेंटर के माध्यम से लोग भरपूर लाभ उठा सकेंगे।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री जयवीर सिंह ने खुशी जताते हुए कहा कि यह संस्थान सैकड़ो लोगों को रोजगार प्रदान करेगा वहीं राजधानी और प्रदेश के विकास में भागीदार भी होगा। लखनऊ में अपनी तरह का प्रदेश का यह पहला आधुनिक सर्विस स्टेशन है और इसमें टाटा मोटर्स के ग्राहकों को नई तकनीकि से सर्विस का लाभ प्राप्त होगा।
गंुजन सर्विस संेटर के निदेशक सुमित प्रताप सिंह ने अवगत कराया इस स्टेशन पर टाटा के समस्त कामर्शियल वाहनों के सर्विस संबंधी समस्त कार्य होंगे। उन्होंने परिवहन मंत्री सहित सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए मंत्री महोदय को प्रतीक चिन्ह भेंट किया। इस मौके पर टाटा मोटर्स के वरिष्ठ अधिकारी आदि उपस्थित थे।