ब्रेकिंग ::-👉👉प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की प्रगति की समीक्षा की::=पढे विस्तार से खबर


लखनऊ 09 अक्टूबर 2020 


प्रदेश के प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण आलोक कुमार की अध्यक्षता में आज यहां लाल बहादुर शास्त्री भवन (एनेक्सी) के प्रथम तल स्थित सभाकक्ष में वेक्टर जनित रोगों के नियंत्रण हेतु माह अक्टूबर 2020 में चलाये जा रहे अभियान के सफल संचालन हेतु एक अन्तर्विभागीय बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डा0 विकासेन्दु अग्रवाल ने विभिन्न विभागों द्वारा किए गए कार्यों से प्रमुख सचिव महोदय को अवगत कराया।


पेयजल की जानकारी देते हुए बैठक में अवगत कराया गया कि 86 प्रतिशत परिवार स्वच्छ पेयजल का प्रयोग कर रहे हैं और 87 प्रतिशत परिवारों को अब तक आशाओं द्वारा संचारी रोगों के प्रति जागरूक किया गया है। 81 प्रतिशत परिवारों में आशाओं द्वारा मच्छर प्रजनन स्थिति (लार्वा) को जांचा गया है। 83 प्रतिशत परिवारों को सोर्स रिडक्शन हेतु प्रेरित किया जा चुका है।


जेई/एईएस/हाईग्रेड फीवर के प्रति संवेदीकृत करते हुए 83 प्रतिशत परिवारों को ऐसी स्थिति में त्वरित निदान हेतु नजदीकी राजकीय स्वास्थ्य केन्द्र में जाने के लिए प्रेरित किया जा चुका है। कोविड-19 के दृष्टिगत आशाओं द्वारा 78 प्रतिशत परिवारों को हाथ धोने के सही तरीके से अवगत कराया जा चुका है।


बैठक में सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्रीमती वी. हेकाली झिमोमी द्वारा विभागवार कार्यों की समीक्षा की गई तथा जिन विभागों में लक्ष्य के अनुरूप कम उपलब्धि प्राप्त की उनको लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने का आग्रह किया गया। बैठक में संचारी रोग नियंत्रण अभियान से संबंधित सभी विभागों के नोडल अधिकारी उपस्थित थे।


 


 


Popular posts from this blog

अपनी निडरता और क्षत्रिय वंश के कारण की यदुवंशीयों का नाम 'अहीर' यादव.

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से