Posts

ब्रेकिंग 👉उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक ने की कार्य-प्रगति की समीक्षा==:::पढे विस्तार से

Image
नई दिल्ली 18.07.2023    उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक श्री शोभन चौधुरी ने प्रधान कार्यालय, बडौदा हाउस, नई दिल्‍ली में उत्‍तर रेलवे के विभागाध्‍यक्षों और मण्‍डल रेल प्रबंधकों के साथ कार्य-प्रगति की समीक्षा की      रेलपथों पर संरक्षा पर बल / मानसून इंतजामों की समीक्षा       उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक श्री शोभन चौधुरी ने प्रधान कार्यालय, बडौदा हाउस, नई दिल्‍ली में उत्‍तर रेलवे के विभागाध्‍यक्षों और मण्‍डल रेल प्रबंधकों के साथ कार्य-प्रगति की समीक्षा की । बैठक में रेलपथों पर संरक्षा, गति सीमा में वृद्धि, मालभाड़ा और रेल परिचालन से जुड़े मामलों पर ध्‍यान केन्द्रित किया गया । रेलवे के लिए संरक्षा सर्वोपरि है । महाप्रबंधक ने  रेलपथों के अनुरक्षण मानकों, रेलवे फाटकों और उच्च गति वाले रेल सेक्शनों के किनारों पर बाउंड्री वॉल का निर्माण करने पर बल दिया । उन्‍होंने रेल पटरियों को पार करने के मामलों पर कड़ा रूख अपनाया । उन्होंने मंडलों और सुरक्षा विभाग को परामर्श दिया कि वे रेल पटरियों को अवैध रूप से पार करने वाले लोगों को रेलवे अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत पकडकर उनसे जुर्माना वसूलें और यदि आवश्

ब्रेकिंग👉आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में हुआ लिटिल चैम्प डांस मुकाबला ::--पढ़े विस्तार से

Image
  सरस्वती आडिटोरियम, आधुनिक रेल डिब्बा. कारखाना, रायबरेली में एम सी एफ लिटिल चैम्प डांस का क्वार्टर फाइनल मुकाबला 10.06.2023 को कराया गया। जिसमें 8 बच्चों ने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया। अनुष्का, पल्लवी, अक्षया, जतिन, समृद्धि, सृष्टि, सुप्रिया और अनन्या अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया। पूरा आडिटोरियम दर्शकों से खचाखच भरा था। दर्शकों ने सभी प्रतिभागियों का खूब उत्साहवर्धन किया।  जज श्री अजय चौरसिया तथा श्रीअनिल श्रीवास्तव ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा मंच का सफल संचालन श्री आदित्य प्रकाश ने किया। प्रतियोगिता का फाइनल 24.6.2023 को होगा।

ब्रेकिंग 👉आरेडिका की ट्रैकिंग टीम ने किया ‘‘ओल्ड सिल्क रूट‘‘ की जीप सफारी एवं ट्रैकिंग::--पढ़े विस्तार से

Image
आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना, रायबरेली खेल-कूद संघ द्वारा 16.04.2023 को एक 14 सदस्यों की टीम ओल्ड सिल्क रूट ट्रैकिंग हेतु भेजी गयी थी, जिसमें अभिनव यादव एसएमई/डिजाइन, अनिल कुमार श्रीवास्तव निजी सचिव एवं जनसंपर्क अधिकारी, त्रिलोचन अंथवाल कार्यशाला प्रबन्धक, सुबोध सिंह, चंद्र प्रकाश, उमेश सिंह, नंद किशोर, लालाराम, धर्मेन्द्र, राहुल, निकिता कटियार, मेघना, शीतल चित्रांशी गये थे। इस टीम का नेतृत्व वरिष्ठ खंड अभियंता अमिय श्रीवास्तव ने किया। इस ट्रैकिंग का आयोजन यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया पश्चिम बंगाल राज्य शाखा द्वारा किया गया। टीम के सभी लोग 16 अप्रैल को दार्जलिंग से होते हुए बेस कैंप कॉलिंगपोंग पहुॅंचे जो न्यू जलपाईगुडी से 70 किलोमीटर की दूरी पर है। इस टीम ने दिनॉंक 17 अपै्रल को  70 किलोमीटर पहाड़ी रास्तों पर जीप सफारी करके पहला पड़ाव 5000 फीट की ऊँचाई पर ‘‘लिंगटाम‘‘ पर किया। वहॉं पर 2 किलोमीटर की ट्रेकिंग  हैंगिग ब्रिज तक किया।  दूसरे दिन दिनॉंक 18 अप्रैल को अपनी जीप सफारी के दौरान टीम पदमचेन ;7000फीटद्ध, बाबा हरभजन सिंह मंदिर ;13000 फीटद्ध, नथांग वैली होते हुए एलिफैंटा लेक ;13900 फीट पर प

ब्रेकिंग ::-👉डबल स्वर्ण पदक विजेता श्रीयशी विश्वकर्मा को सम्मानित किया गया::--पढ़े विस्तार से खबर

Image
अखिल भारतीय पूर्वांचल एकता मंच द्वारा आयोजित बसंत उत्सव, स्नेह मिलन, प्रीतिभोज एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का  आयोजन समुदायिक  केंद्र,  आलमबाग में धूमधाम से आयोजित किया गया ।  जिसकी अध्यक्षता श्री उमाशंकर शर्मा जी ने किया एवं मुख्य अतिथि माननीय श्री शिव गोपाल मिश्रा जी थे विशेष अतिथि श्री प्रभुनाथ राय जी थे इस कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।   इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बाटी चोखा का भोज था जिसमें रेलवे कर्मचारियों ने तथा पूर्वांचल के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भाग लिया सम्मान समारोह में श्रीयशी विश्वकर्मा को मुंबई में *नेशनल बैटल डांस चैंपियनशिप 2022-23* में डबल गोल्ड मेडल जीतने की खुशी में माननीय श्री शिव गोपाल मिश्रा जी एआईआरएफ/ एनआरएमयू के महामंत्री तथा NRMU के केन्द्रीय कोषाध्यक्ष श्रीमती प्रवीणा सिंह जी ने मोमेंटो, माला,प्रमाण पत्र से   सम्मानित किया।   श्रीयशी ने बताया की मेरे पिता जी श्री अखिलेश विश्वकर्मा रेलवे में सीनियर सेक्शन इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं मेरे गुरु श्रीमती अनीता चटर्जी से भरतनाट्यम की शिक्षा ग्रहण कर रही हूं यूपी बैटल स्

आरेडिका में कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन::--पढ़े विस्तार से खबर

Image
आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना में राजभाषा क्रियान्वयन, प्रचार-प्रसार हेतु देशभक्ति कवि सम्मेलन का आयोजन दिनांक 24.01.2023 को सरस्वती प्रेक्षाग्रह, आरेडिका में आयोजित किया गया इस आयोजन के पूर्व प्रगति पत्रिका, प्रतिविम्ब पत्र, सुविचार पत्र, राजभाषा क्रियान्वयन हेतु सामग्री का विमोचन महाप्रबंधक महोदय के कर कमलों द्वारा किया गया। इसमें सर्व श्री वाई. पी. सिंह, श्री डा0 विनय भदौरिया, श्री सुनील सरगम, श्री शिवतोष संघर्षी, सुश्री सानिया सिंह, श्री अमित अनपढ़ आदि कवियों ने अपने काव्य पाठ से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। रेल कर्मचारियों ने इस कार्यक्रम का उत्साहपूर्वक आनंद उठाया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाप्रबंधक महोदय श्री शमशेर सिंह कलसी द्वारा की गई। जिसमें प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक श्री एन. डी. राव, वरिष्ठ उप मुख्य महाप्रबंधक श्री एम. के. अग्रवाल, मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री एस. के. सैनी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण व कर्मचारी मौजूद रहे। इस अवसर पर राजभाषा अधिकारी श्री संजय निगम ने भव्य देशभक्ति कवि सम्मेलन के दौरान लोगों के द्वारा दिये गये सहयोग की सराहना करते हुए धन्यवाद प्रस्तुत किया ।

ब्रेकिंग:--👉सेनानी परिवार यदि अब भी चुप रहे तो गौरैया पक्षी की तरह लुप्त प्रजाति में चले जाएंगे::---जितेन्द्र रघुवंशी

Image
113 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी दादा लेखराज सहित कई वरिष्ठ सेनानियों ने आजादी के कर्मवीरों के परिवारों की उपेक्षा न करने की दी मोदी सरकार को सलाह बहराइच में जुटे उ.प्र. समेत एक दर्जन प्रान्तों के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारी परिजन बहराइच, 13 नवम्बर।   यहां के.डी.पैलेस होटल में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारिका विमोचन समारोह में अखिल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन बहराइच/श्रावस्ती द्वारा अतिथियों के स्वागत सत्कार के लिए अपनी अमिट छाप छोड़ते हुए राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न हुआ।  देश के लगभग एक दर्जन प्रांतों से स्वतंत्रता सेनानी परिवारों के प्रतिनिधियों ने इस सम्मेलन में पहुंचकर बहराइच/श्रावस्ती के स्वतंत्रता सेनानी परिवारों के लिए प्रेरणा स्रोत बने। आयोजन की शुरुआत 113 वर्षीय वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वामी लेखराज जी एवं गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा गठित एमिनेंट कमेटी के सदस्य श्री पाण्डुरंग गणपति शिंदे जी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन करके की गई। आयोजकों के द्वारा देश के विभिन्न भागों से आए हुए पदाधिकारियों का स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र तथा

ब्रेकिंग::::👉👉आईआरटीएसए सवारी डिब्बा कारखाना, आलमबाग, लखनऊ द्वारा मनाया गया अभियंता दिवस

Image
  आईआरटीएसए द्वारा आयोजित "अभियंता दिवस" सवारी डिब्बा कारखाना, आलमबाग, लखनऊ के कमेटी हॉल,  में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री विवेक कुमार खरे जी मुख्य कारखाना प्रबंधक, आलमबाग ने शिरकत किया ।तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री अनूप बाजपेई जी, केंद्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, आईआरटीएसए, श्री पीके शुक्ला जी, केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष/ जोनल अध्यक्ष, आईआरटीएसए श्री अखिलेश विश्वकर्मा जी, जोनल महामंत्री, आईआरटीएसए, उप मुख्य यांत्रिक अभियंता, श्री अनुराग मिश्रा जी ,श्री राजेश कुमार जी, श्री प्रशांत कुमार राय जी, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी, श्री मनोज कुमार यादव जी, (डब्ल्यूएम) श्री कपिल देव जी (ए डब्ल्यू ई) श्री रविंद्र कुमार जी (एसीएमटी) श्री संजीव कुमार मिश्रा जी, शाखा मंत्री, तथा मंच का सफल संचालन श्री विष्णु प्रकाश मिश्रा जी ने  किया। श्री सतीश चंद्र पांडे जी ने क्विज प्रतियोगिता बहुत ही सफल तरीके से कराया, टेक्निकल क्विज प्रतियोगिता श्री अनुराग मिश्रा जी  एवं श्री विवेक कुमार खरे सर के सहयोग से बहुत ही आकर्षण का केंद्र रहा इंजीनियर यशार्थ श्रीवास्तव जी के ब